Nojoto: Largest Storytelling Platform

रक़ीब चाहा अगरचे तूने तो रुख़ ये ते

रक़ीब चाहा   अगरचे   तूने    तो    रुख़    ये   तेरा   उदास   क्यों   है
तुझे  मिली  है   तिरी   मुहब्बत  तो  तुझको  मेरी  ही  आस  क्यों  है

कि  याद  उसकी  नहीं  है  मन  में, खली  नहीं है कमी तो फिर क्यों
तिरे जहन  में  तिरे   लबों   पर   शराब   का   ये   गिलास   क्यों   है

तुम्हारी  खातिर  मैं  सज  संवर  के  आ  गया   हूं   मगर   मेरी   जां
तिरे  बदन   पे   किसी  सखी  का  दिया  हुआ  ये  लिबास  क्यों  है

शराब-ओ-महफ़िल भी तेरी बातों से हमने छोड़ी  ए-जान-ए-जानां
छुड़ा  के   सारे   हुनर   हमारे   बता   तू   फ़िर   भी  उदास  क्यों  है

तिरी   मुहब्बत  में  हार  करके  मैं  सबको  उल्फ़त  सिखा  रहा  हूं
रक़ीब   मुझसे  कहे  है  हरपल  तू  इतना  उल्फ़त   शनास  क्यों  है

कि  जब   सिकंदर  जनेगी  धरती  तो  एक  पोरस  भी  होगा  पैदा
तिरा  कबीला  किसी  सिकंदर  के  डर   से   इतना   हिरास क्यों है



~Himanshu Kuniyal

©Rasik Sarkoti #philosophy #ghazal #Shayari #Love 

#MoonBehindTree
रक़ीब चाहा   अगरचे   तूने    तो    रुख़    ये   तेरा   उदास   क्यों   है
तुझे  मिली  है   तिरी   मुहब्बत  तो  तुझको  मेरी  ही  आस  क्यों  है

कि  याद  उसकी  नहीं  है  मन  में, खली  नहीं है कमी तो फिर क्यों
तिरे जहन  में  तिरे   लबों   पर   शराब   का   ये   गिलास   क्यों   है

तुम्हारी  खातिर  मैं  सज  संवर  के  आ  गया   हूं   मगर   मेरी   जां
तिरे  बदन   पे   किसी  सखी  का  दिया  हुआ  ये  लिबास  क्यों  है

शराब-ओ-महफ़िल भी तेरी बातों से हमने छोड़ी  ए-जान-ए-जानां
छुड़ा  के   सारे   हुनर   हमारे   बता   तू   फ़िर   भी  उदास  क्यों  है

तिरी   मुहब्बत  में  हार  करके  मैं  सबको  उल्फ़त  सिखा  रहा  हूं
रक़ीब   मुझसे  कहे  है  हरपल  तू  इतना  उल्फ़त   शनास  क्यों  है

कि  जब   सिकंदर  जनेगी  धरती  तो  एक  पोरस  भी  होगा  पैदा
तिरा  कबीला  किसी  सिकंदर  के  डर   से   इतना   हिरास क्यों है



~Himanshu Kuniyal

©Rasik Sarkoti #philosophy #ghazal #Shayari #Love 

#MoonBehindTree