वजह तुम हो तुमसे ही जुड़ी जिंदगी की खुशियाँ हैं और तुम ही मेरी जिंदगी हो, तुममें ही तो समाई मेरी पूरी दुनियाँ है और तुम ही मेरी बंदगी हो। मेरी आँखों की नींदें भी तुम और आँखों के हसीं ख्वाब भी तुम हो, मेरे लबों की हँसी तुम हो और लबों की हँसी की वजह भी तुम हो। तेरे दीदार से ही चलती है मेरी साँसें मेरे दिल मेरी धड़कन में तुम हो, रूहानी है ये इश्क हमारा मेरी रुह की राहत की वजह सिर्फ तुम हो। तेरे नाम से ही तो चलती है मेरी साँसें इन साँसों की महक तुम हो, जिंदगी की बेशुमार खुशियों व दिल की धड़कनों की वजह तुम हो। तुम ही हो मेरा प्यार तुम ही हो मेरी चाहत और तुम ही आशिकी हो, तुम्हें ही मोहब्बत का खुदा माना है मेरे जिंदा रहने की वजह तुम हो। 1/5 #वजहतुमहो #KKsanjutripathi #collabwithकोराकाग़ज़ #KKकविसम्मेलन #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़