लाख मना करो पर दिल आ ही जाता है उनकी भीगीं ज़ुल्फ़ों में दिल अटक ही जाता है उनका वो बारिश में भीगना कुछ अटपटा सा है पर उनकी भोली सी मुस्कान पर दिल आ ही जाता है उनके साड़ी का भीगे बदन से यूं चिपकना मेरे इस मासूम मन को विचलित कर ही जाता है उनके गेसुओं से टपकता वो पानी दिलों की धड़कनों को बढ़ा ही जाता है गुनाहों की सूची में हर दिन नाम आता है मेरा क्या करूँ बेकरार दिल उन्ही पर आ अटक जाता है ©Explorer #vichar #lekhan #Dil #Dil__ki__Aawaz #Zindagi #Prem #Jeevan #baarish #wetogether #Thoughts