सुनो!! ये जो तुम खुली आँखों से सपने देखती हो न, उन सारे सपनों को मैं भी देखता हूँ - बन्द आँखों से जानती हो क्यों? तुम्हारे वो हर सपने सच करने की ठानी है मैंने, पागलपन ही सही पर तुम्हारे लिए धूप छानी है मैंने मैं अँधेरी रात का चाँद और तुम मेरी चाँदनी सजनी, ओ प्रियतमा, तुम्हारे संग ये ज़िन्दगी सजानी है मैंने #alokstates #sweetheart #loveyou #taleofmysoul