Nojoto: Largest Storytelling Platform

डर जाता था ये मासूम सा दिल मेरा जब कभी तन्हा सा खु

डर जाता था ये मासूम सा दिल मेरा
जब कभी तन्हा सा खुद को महसूस करता 
याद कर तेरी बेवफाई आंखों में बस रहने लगी थी तन्हाई
बड़ी मुश्किल से अब खुद को फिर से जोड़ा है 
भूल तेरी बेवफाई अब आगे बदने का सोचा है
अब हसरत यही है मेरी 
कि फिर ना कभी हम एक दूसरे से  टकराए
एक बार तू भी वही महसूस तो करले
जब तुम्हे भी कोई बीच राहों में छोड़ जाएं।।।

©varsha khanwani #Moon

#Moon
डर जाता था ये मासूम सा दिल मेरा
जब कभी तन्हा सा खुद को महसूस करता 
याद कर तेरी बेवफाई आंखों में बस रहने लगी थी तन्हाई
बड़ी मुश्किल से अब खुद को फिर से जोड़ा है 
भूल तेरी बेवफाई अब आगे बदने का सोचा है
अब हसरत यही है मेरी 
कि फिर ना कभी हम एक दूसरे से  टकराए
एक बार तू भी वही महसूस तो करले
जब तुम्हे भी कोई बीच राहों में छोड़ जाएं।।।

©varsha khanwani #Moon

#Moon