ज़रूरी है जरूरी है कभी कभी नाकाम होना, खुद का गुरूर तोड़ने के लिए जरूरी है कभी कभी पीछे छूट जाना दूसरो की जीत से सीखने के लिए जरूरी है कभी कभी नाराज़ होना, दूसरे की ज़िंदगी में अपनी एहमियत देखने के लिए जरूरी है कभी कभी रो देना फिर दिल से निकली उस मुस्कान देखने के लिए जरूरी है कभी कभी दूसरो को माना करना, रूठ के ना छोड़ जाए, देखने के लिए जरूरी है कभी कभी चुप रहेना रिश्ते बचाने के लिए। ©Aditi Agrawal जरुरी है... #WForWriters #जरूरी #Poet #poem #कविता #best_poetry #latest #jarurihai #PoetInYou #Relationship