Nojoto: Largest Storytelling Platform

White पल्लव की डायरी परिवार की परवरिश को नारी नकार

White पल्लव की डायरी
परिवार की परवरिश को नारी नकारने लगी है
नैनो परिवार में सिमट कर भी
कामकाज को खुद नॉकरानी बताने लगी है
नर से बराबरी की दुआई देकर
आबरू घरो की जाने लगी है
समर्पण त्याग की देवी थी 
वो हर बात पर ऐठ कर
अशांति क्लेश का माहौल बनाकर
जंग का मैदान परिवार को बनाने लगी है
खुद की सन्तति को पालने में
गुलामी की जंजीर में जकड़ी बताने लगी है
                                              प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #women_equality_day परिवार के परवरिश को नारी नकारने लगी है
White पल्लव की डायरी
परिवार की परवरिश को नारी नकारने लगी है
नैनो परिवार में सिमट कर भी
कामकाज को खुद नॉकरानी बताने लगी है
नर से बराबरी की दुआई देकर
आबरू घरो की जाने लगी है
समर्पण त्याग की देवी थी 
वो हर बात पर ऐठ कर
अशांति क्लेश का माहौल बनाकर
जंग का मैदान परिवार को बनाने लगी है
खुद की सन्तति को पालने में
गुलामी की जंजीर में जकड़ी बताने लगी है
                                              प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #women_equality_day परिवार के परवरिश को नारी नकारने लगी है