Nojoto: Largest Storytelling Platform

पानी से तो क्या,,हवा से भी तेज बहते है , मेरे दिल

पानी से तो क्या,,हवा से भी तेज बहते है ,
मेरे दिल के अरमान.....

झाँकता हूँ जब भी मेरे दिल की गलियों में ,
गलियारे दिखते हैं मुझे वो भी सुनसान...
पानी से तो क्या,,हवा से भी तेज बहते है ,
मेरे दिल के अरमान.....

निकला एक दिन खुद को ढूंढ़ने इन गलियारों में ,
खुद को पाया वहां मैं गुमनाम...
पानी से तो क्या,,हवा से भी तेज बहते है ,
मेरे दिल के अरमान.....

मिलते गए मुझे वहाँ पर ऐसे भी फरिश्ते ,
जिन रिश्तों से हूँ मैं अनजान...
पानी से तो क्या,,हवा से भी तेज बहते है ,
मेरे दिल के अरमान..... दिल के अरमान
पानी से तो क्या,,हवा से भी तेज बहते है ,
मेरे दिल के अरमान.....

झाँकता हूँ जब भी मेरे दिल की गलियों में ,
गलियारे दिखते हैं मुझे वो भी सुनसान...
पानी से तो क्या,,हवा से भी तेज बहते है ,
मेरे दिल के अरमान.....

निकला एक दिन खुद को ढूंढ़ने इन गलियारों में ,
खुद को पाया वहां मैं गुमनाम...
पानी से तो क्या,,हवा से भी तेज बहते है ,
मेरे दिल के अरमान.....

मिलते गए मुझे वहाँ पर ऐसे भी फरिश्ते ,
जिन रिश्तों से हूँ मैं अनजान...
पानी से तो क्या,,हवा से भी तेज बहते है ,
मेरे दिल के अरमान..... दिल के अरमान