हम नशे में धुत्त हुए रातभर नाचे थे नए साल के स्वागतम में बीच पर नग्न ज़िस्म और भोंडी ख़्वाहिश के सहारे करना चाहते थे ख़ुशी का इज़हार लेकिन मुझे तो वह मानवता के उपहास के अलावा कुछ नहीं लगा। 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 नया साल तो अब आया है जिसे आप सब हिन्दू नव वर्ष कहते हो। जीवन की शुरुआत का दर्शन हम पहले दिन से कर सकते हैं। हमारी संस्कृति ने पहले 9 दिन माँ के लिए रखे। -------------------------------- नशे में धुत्त हुए रातभर नाचे थे नए साल के स्वागतम में बीच पर नग्न ज़िस्म और भोंडी ख़्वाहिश के सहारे करना चाहते थे ख़ुशी का इज़हार लेकिन मुझे तो वह मानवता के उपहास के अलावा कुछ नहीं लगा। 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 नया साल तो अब आया है जिसे आप सब हिन्दू नव वर्ष कहते हो।