Nojoto: Largest Storytelling Platform

रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दो डोर की राखी म

रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

दो डोर की राखी में ढेर सारा प्यार बाँधती हैं,
बदले में रक्षा करने का पक्का वादा माँगती हैं,
ये बहनें मेरी मुझसे ज्यादा मेरी फ़िक्र करती हैं,
ये रक्षा सूत मेरा भी कवच बने ऐसा वो चाहती हैं,

मुश्क़िल वक़्त में, सबसे पहले मुझे याद करती हैं,
मुझसे भी कहीं ज्यादा ये, मुझपर विश्वास करती हैं,
करती हैं भरोसा मूझपे हर छोटी-बड़ी बात के लिए,
किसी से करें न करें, मुझसे खुल कर बात करती हैं,

जब भी कभी लड़खड़ाता हूँ मैं, मुझे वो ही थामती हैं,
राखी में वादा, प्यार और एक अदृश्य ताकत बाँधती हैं।

IG:— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं..!
#rakhsabandhan #Rakhi #रक्षाबंधन #Hindi #poem #Poetry #hindipoetry #स्याहीकार #my_pen_my_strength 
#RakshaBandhan2021
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

दो डोर की राखी में ढेर सारा प्यार बाँधती हैं,
बदले में रक्षा करने का पक्का वादा माँगती हैं,
ये बहनें मेरी मुझसे ज्यादा मेरी फ़िक्र करती हैं,
ये रक्षा सूत मेरा भी कवच बने ऐसा वो चाहती हैं,

मुश्क़िल वक़्त में, सबसे पहले मुझे याद करती हैं,
मुझसे भी कहीं ज्यादा ये, मुझपर विश्वास करती हैं,
करती हैं भरोसा मूझपे हर छोटी-बड़ी बात के लिए,
किसी से करें न करें, मुझसे खुल कर बात करती हैं,

जब भी कभी लड़खड़ाता हूँ मैं, मुझे वो ही थामती हैं,
राखी में वादा, प्यार और एक अदृश्य ताकत बाँधती हैं।

IG:— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं..!
#rakhsabandhan #Rakhi #रक्षाबंधन #Hindi #poem #Poetry #hindipoetry #स्याहीकार #my_pen_my_strength 
#RakshaBandhan2021