एजुकेशन हमारी जिंदगी में बहुत जरूरी है ये एक ऐसा कारण है जो हमारी सोच समझ और व्यवहार और चरित्र में बदलाव ला सकती है ज्ञान और समझ को बढ़ाती है इंसान को सही और गलत में अंतर समझने नए विचारों को सोचने और काम करने की हिम्मत और रास्ते देती है इंसान को बेहतर रोजगार और बेहतर जिंदगी जीने की सुविधा दे सकती है जब लोग शिक्षित होते है तब उन्हे सामाजिक मुद्दों और समाज में फैली समस्याओं के बारे में सोचने और बदलाव का रास्ता दे सकती है और मेरे दोस्तो शिक्षा ही सबसे बड़ा धन है जिसको आपसे कोई नही छीन सकता है ये हमे आजाद खयाल और हिम्मत ताकत प्रदान करती है ये कुछ बाते है के एजुकेशन क्यू जरूरी है मेरे दोस्तो में सभी से यही कहना चाहता हु स्पेशियली अपनी कौम के लोगो से एजुकेशन ही वो चाबी है जो आपकी मूलभूत समस्या का निवारण कर सकती है आपकी जेनरेशन और मुस्तकबिल को बदल सकती है राजनेताओं के पीछे नारे लगाने से मुस्तकबिल नही बदलने वाला । आपके अपने बच्चे ही आपके मुस्तकबिल को चार चांद लगा सकते है और कोई नही । अपने बच्चो और बच्चियों के लिए अच्छी एजुकेशन का प्रबंध करिए और उनको सही एजुकेशन मुहैया कराईये । शिक्षा के बिना आदमी अंधकार में रहता है, पर शिक्षा पराप्त करने से उसकी आंखे उज्जवल यानी रोशन हो जाती है (डाक्टर भीम राव अंबेडकर) अभी कुछ समय पहले इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स का रिजल्ट आया है में उनसे स्पेशियली कहना चाहता हु यही वो लम्हा है जो आपकी जिंदगी के रास्ते को दिशा देगा सो कहना ये है सोच समझकर प्रोपर अपने टीचर और अहबाब से सलाह मशवरा करने के बाद ही कोर्स और सब्जेक्ट का चुनाव करे । उसी का चुनाव जिसमे आपको रुचि हो चाहे वो कुछ भी हो कोई भी सब्जेक्ट या कोर्स हो पब्लिक इन्फ्लुएंस के चक्कर में ना आए । अगर मुझसे कोई सलाह लेना चाहते हो या कुछ जानना चाहते हो तो आप मुझसे कॉन्टेक्ट कर सकते है Mail : sobanali088@gmail.com Instagram: sobanali007 MOHD SOBAN ALI RESEARCH SCHOLAR (JUNIOR RESEARCH FELLOW) ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY ALIGARH ©Soban Jhojha #paigaaaam