Shree Ram 🙏💐प्रभु से प्रार्थना💐🙏 पुष्प सुगन्धित हों उपवन में, कण-कण में हो प्यार। खुशियों में डूबी कलियाँ हों, सुख की चले बयार।। सुन्दर स्वप्न सजे रजनी में, उर्जामय हो भोर। बहती हो विकास की धारा, आभा हो चहुँ ओर।। .........सत्येन्द्र शर्मा 'तरंग' ©Satendra Sharma #shreeram