Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ होंठों पे मोहब्बत के फ़सान

White ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

होंठों पे मोहब्बत के फ़साने नहीं आते 
साहिल पे समन्दर के ख़ज़ाने नहीं आते

पलकें भी, चमक उठती हैं सोते में हमारी 
आँखों को अभी ख़्वाब छुपाने नहीं आते

दिल उजड़ी हुई इक सराय की तरह है 
अब लोग यहाँ रात बिताने नहीं आते

उड़ने दो परिन्दों को अभी शोख हवा में 
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते

इस शहर के बादल तेरी जुल्फ़ों की तरह हैं 
ये आग लगाते हैं बुझाने नहीं आते

क्या सोचकर आए हो गली में हमारे
जब नाज़ हसीनों के उठाने नहीं आते

अहबाब भी ग़ैरों की अदा सीख गये हैं 
आते हैं मगर दिल को दुखाने नहीं आते

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

~~~~बसीर बद्र







.

©VIMALESHYADAV
  #Sad_Status #बसीर_बद्र