#OpenPoetry On kane Williamson's fate वह कोई युद्धिष्ठिर तो नहीं... कि कृष्ण देवत्व से भीमार्जुन पुरूषार्थ से जीत कर समर्पित कर देंगे राज्य उसके चरणों में, वह तो कर्ण है कृष्ण और इंद्र के छल से धर्म और माया के प्रपंची बल से हार जाना नियति है उसकी ©कमल यशवंत सिन्हा(kys) 21/07/19 #NZ vs ENG, world cup final #Hindipoetry #Kavita