देश भक्ति 🇮🇳🇮🇳 यह देश वतन माता मेरी जो भारत हिंदुस्तान है हम तो पुत्र हैं इस मिट्टी के जीवन भी कुर्बान है जहां जाति पंथ हो अलग हमारा, धर्म,विचार अनेक हो वहीं देशधर्म हो नेक हमारा, कर्म तिरंगा एक हो पावन है इस धरा की माटी यह देश प्रेम की शान है हम तो पुत्र हैं इस मिट्टी के... भारत की इस धरा पर जब भी जिसने आंख दिखाया है अवतरित हुए तब वीर अनेक और मां का कर्ज चुकाया है मातृभूमि की रक्षा हेतु यह अवतार महान हैं हम तो पुत्र हैं इस मिट्टी के जीवन भी कुर्बान है। बन कर फ़ौजी रहूं सीमा पर बस इतनी सी ख्वाइश हो शत्रु कांपे थर्राए जब अपनी आतिशबाजी हो तन मे वर्दी मन में भक्ति प्राण मे हिंदुस्तान है हम तो पुत्र हैं इस... विश्वगुरु का परचम एक दिन जहां मे हम लहराएंगे फिर हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सारे मिलकर गायेंगे सारे जहां से अच्छा,,, हम सबका हिन्दुस्तान है हम तो पुत्र है इस मिट्टी के, जीवन भी कुर्बान है।।2 Aakash dwivedi ✍️ ©Aakash Dwivedi #nojoto #शायरी #कविता #देशभक्ति #AakashDwivedi #Love #Like #कहानी