ऐशट्रे में बिखरे सिगरेट के ठुड्डों से पूछना कभी कितने सारे गम निचोड़ दिए एहसास कितने सुलगाकर बुझा दिए और कितने आँसू खींचकर फिल्टर से रूह तलक उड़ा दिए एक फूँक मारकर.. कुछ गमों से लिपटे लम्हे जो धुऐं के छल्लों के बीच से होकर गुजरे थे मुझे कानों में बोले जाते जाते इंतजार रहेगा उस लम्हे का जब तुम भी यूँ ही बनकर धुआँ उड़ जाओगे! -KaushalAlmora #धुआँ #एहसास #chainsmoker #poetry #life #सिगरेट #yqquotes #lifequotes Pc: pinterest