Three Mistakes of my life 1. पहली गलती कि मैं लड़की हूँ 2. दूसरी ग़लती है कि ख़ून खौलता है कि लड़कियों से दुष्कर्म की खबरें पढ़ कर पर मैं हाथ पे हाथ धरे बैठने के अलावा कुछ नही कर सकती हूँ क्योंकि मैं भी एक लड़की हूँ 😡 3. तीसरी ग़लती है कि मैं ऐसे देश का हिस्सा हूँ जहां एक तरफ बेटी को देवी समान पूजा जाता है वहीं एक तरफ उनके साथ बलात्कार किया जाता है और अगर कोई नेता ऐसा करता है तो बा इज़ज़त बरी किया जाता है । #3Mistakes