Nojoto: Largest Storytelling Platform

लौट गया वो पल उसे फिर से ले आओ बचपन की उस मस्ती की

लौट गया वो पल उसे फिर से ले आओ
बचपन की उस मस्ती की टोली को फिर से ले आओ।
खिले हम वो मुस्कान बनकर, जिसमें वो सच्चाई बचपन वाली हो।
आजाद पंछी मस्त मौला थे हम।
उस बचपन की वो आहट तो ले आओ। छुपकर जब मां से , हम घर से निकला करते थे खेल के मैदान में पापा छड़ी लेकर दौड़ा करते थे।
डर कर हम मां के आंचल में छुप जाया करते थे।।
वो मां कि गोदी फिर से महसूस करने दो ।

मुझे मेरा बचपन फिर से जीने दो।।

kudrat rawal

©Asha
  #Love❤️❤️ #BachpanAurMaa # mera bachpan#story
asha5488495838959

Asha

New Creator

Love❤️❤️ #BachpanAurMaa # mera bachpanstory #ज़िन्दगी

171 Views