मन में नयी उमंगे लाया, रंगबिरंगे तोहफे लाया। शीतऋतु के मौसम में आया। चलो सजाते है अपने घरों को, साथ ही भुलाते है दिल की नफरतों को। देते हैं भेंट एक दूसरे को, खाते है मिलकर स्वादिष्ट केक,मिठाईयों को। इंतजा़र है रहता सभी को सेंटा के आने का, ख्वाहिशों का दामन उनके आगे फैलाने का।। समस्तजन को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएँ। क्रिसमस नए दिन का आरंभ है, नए वर्ष का आरंभ है। #क्रिसमस #गुडफ्राइडे #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi