Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां के बारे में कितना कुछ लिखा पढ़ा गया है, बाप के

मां के बारे में कितना कुछ लिखा पढ़ा गया है, बाप के लिए बस उनकी मार ही लिखी जाती है। 

बाप के कड़क छवि के आगे उनके ममत्वयुक्त कोमल प्रेम को नजरअंदाज कर दिया जाता है..!

ख़ुद बीमारी से तड़पता हुआ बाप, बच्चे को कष्ट में देखकर कैसे लाचारी से अपने दर्द को द्विगुणित होता महसूस करता है..!

किसी अनजान जगह पर अपने से दूर भेजने के डर से पहले मना करके, अपने बच्चे के नजर में गुनाहगार बनता है, फिर मोहवश अपनी चादर से बाहर पाँव निकाल कर बच्चे की ज़िद पूरी करता है, हम बाहर निकलते वक्त अपने ख़ुशी में बाप के चेहरे पर उस झूठी मुस्कान के पीछे चिंतित आंखे और दर्द का समुंदर देख भी नहीं पाते..! 

बाप अपने प्रेम को आसानी से दिखा नहीं पाता, शायद समाज में पिता की बनाई कठोर छवि उसे अपने बच्चों के सामने आँखों में आंसू आने देने की इजाजत नहीं देती, फलस्वरुप इस बोझ तले उसका अपने बच्चों के प्रति जो मोह है, वो कभी निकल कर बाहर दिख नहीं पाता..! 

बाप का प्रेम हमे कभी दिखता नहीं हम उनकी डांट में छुपे हमारे लिए प्रेम को नहीं समझ पाते, ना घर से निकलते वक्त हमारे हाथ में दिए उनके पैसों के पीछे उनकी परवाह को समझ पाते हैं..!

अपने बच्चों को एक बाप हमेशा देता ही है, चाहे बचपन में उसकी ज़िद एक खिलौने की हो या बड़े होने पर उसके मनपसंद पढ़ाई करने की आज़ादी, जीते जी वो सारे पूरे करता है और मरने के बाद बाद भी बच्चों को अपना सरनेम दे जाता है जो ताउम्र उनकी पहचान बनकर रहती है।

©The Sarvajeet Krishna दुनिया का सबसे Complicated Relationship एक बाप और बेटे का होता है, दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, मगर दिखा नहीं पाते.. हम लड़कों के लिए बाप को I love you कहना एक लड़की को कहने से कहीं ज्यादा मुश्किल होता है..
#Bap #Papa #father
मां के बारे में कितना कुछ लिखा पढ़ा गया है, बाप के लिए बस उनकी मार ही लिखी जाती है। 

बाप के कड़क छवि के आगे उनके ममत्वयुक्त कोमल प्रेम को नजरअंदाज कर दिया जाता है..!

ख़ुद बीमारी से तड़पता हुआ बाप, बच्चे को कष्ट में देखकर कैसे लाचारी से अपने दर्द को द्विगुणित होता महसूस करता है..!

किसी अनजान जगह पर अपने से दूर भेजने के डर से पहले मना करके, अपने बच्चे के नजर में गुनाहगार बनता है, फिर मोहवश अपनी चादर से बाहर पाँव निकाल कर बच्चे की ज़िद पूरी करता है, हम बाहर निकलते वक्त अपने ख़ुशी में बाप के चेहरे पर उस झूठी मुस्कान के पीछे चिंतित आंखे और दर्द का समुंदर देख भी नहीं पाते..! 

बाप अपने प्रेम को आसानी से दिखा नहीं पाता, शायद समाज में पिता की बनाई कठोर छवि उसे अपने बच्चों के सामने आँखों में आंसू आने देने की इजाजत नहीं देती, फलस्वरुप इस बोझ तले उसका अपने बच्चों के प्रति जो मोह है, वो कभी निकल कर बाहर दिख नहीं पाता..! 

बाप का प्रेम हमे कभी दिखता नहीं हम उनकी डांट में छुपे हमारे लिए प्रेम को नहीं समझ पाते, ना घर से निकलते वक्त हमारे हाथ में दिए उनके पैसों के पीछे उनकी परवाह को समझ पाते हैं..!

अपने बच्चों को एक बाप हमेशा देता ही है, चाहे बचपन में उसकी ज़िद एक खिलौने की हो या बड़े होने पर उसके मनपसंद पढ़ाई करने की आज़ादी, जीते जी वो सारे पूरे करता है और मरने के बाद बाद भी बच्चों को अपना सरनेम दे जाता है जो ताउम्र उनकी पहचान बनकर रहती है।

©The Sarvajeet Krishna दुनिया का सबसे Complicated Relationship एक बाप और बेटे का होता है, दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, मगर दिखा नहीं पाते.. हम लड़कों के लिए बाप को I love you कहना एक लड़की को कहने से कहीं ज्यादा मुश्किल होता है..
#Bap #Papa #father