के तुझसे नाता अब कुछ इस तरह से है टूटा हुआ लेकिन जुड़ा अभी भी सिर्फ तुझसे ही हैं दर्द होता है कभी कभी बहुत लेकिन हर जख्म भरा भी सिर्फ तुझसे ही हैं दूर हो जाए तू कितना भी बस तू ही मेरा अपना आज भी है क्या कहूं तुझसे अब मै ए दोस्त दर्द भी तू और मरहम भी केवल तू ही है ए दोस्त तू मेरा अपना आज भी है🙃🙂 — % & #bestfriend #bestie #bestielove #bestfriendsforever #besties