Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black मैं उलझा हुआ सा ख़्वाब कोई, तुम सुलझी हुई सी

Black मैं उलझा हुआ सा ख़्वाब कोई,
तुम सुलझी हुई सी बात प्रिये!
मैं दोपहर की चिकचिक,
तुम सुकून भरी रात प्रिये!

मैं थोड़ा अलग इस दुनिया से,
मगर मिलते हैं, तुमसे खयालात मेरे!
जाने कब मिलेंगे हम दोनो,
जाने क्या होगा अंजाम प्रिये! 🥰❤️

©Mahendra Jain
  #Morning #Nozoto #Love #Couple #Like #follow