Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त के रहते व्यक्ति में, थोड़ी परिपक्वता आ जाएं

वक्त के रहते व्यक्ति में, 
थोड़ी परिपक्वता आ जाएं 
यहीं सार हैं इस जीवन का, 
जो जीवन सफल बना जा जाएं
पहचान कर सकें वो सही गलत की, 
ऐसी समझ थोड़ी आ जाएं
वक्त के रहते व्यक्ति में, 
थोड़ी अक्ल तो आ जाएं,,।

©श्रीकृष्ण शरणं..!
  #NojotoHindi #HareKrishna #मेरेश्याम #हेबांकेबिहारी #हेकृष्णमुरारी #हेमधुसूदन #श्याममनमोहन #राधारमणजी #राधेराधे #श्रीकृष्णशरणं