Nojoto: Largest Storytelling Platform

जितना है उतना काफी है अगर इस सत्य से इंसान अवगत हो

जितना है उतना काफी है
अगर इस सत्य से इंसान अवगत हो जाए
तो समस्त जीवन खुशियों से भर जाए
परंतु हर पल मिथ्या में उलझा है इंसान
सत्य और मोहमाया की नही है पहचान
और अधिक पाने की चाह में
जो है पास में उसको भी खो देता है इंसान
जीवन में जो भी मिले संतुष्ट नही होता है
हर पल बस और मिले इसकी कामना करता है
सब कुछ पाकर भी खुश नही रहता है
और पाने की चाह में फालतू के कष्ट सहता है
कहने को इंसान को बुद्धि दी है
परंतु लोभ के आगे बुद्धि इंसान की काम नही आती
ज़िंदगी बस लोभ की उधेड़ बुन में है गुजर जाती


--kपिलDeव #Life #Life_experience #Money #Dreams #Success 

#leaf
जितना है उतना काफी है
अगर इस सत्य से इंसान अवगत हो जाए
तो समस्त जीवन खुशियों से भर जाए
परंतु हर पल मिथ्या में उलझा है इंसान
सत्य और मोहमाया की नही है पहचान
और अधिक पाने की चाह में
जो है पास में उसको भी खो देता है इंसान
जीवन में जो भी मिले संतुष्ट नही होता है
हर पल बस और मिले इसकी कामना करता है
सब कुछ पाकर भी खुश नही रहता है
और पाने की चाह में फालतू के कष्ट सहता है
कहने को इंसान को बुद्धि दी है
परंतु लोभ के आगे बुद्धि इंसान की काम नही आती
ज़िंदगी बस लोभ की उधेड़ बुन में है गुजर जाती


--kपिलDeव #Life #Life_experience #Money #Dreams #Success 

#leaf
kapildev6836

Kapil Dev

New Creator