Nojoto: Largest Storytelling Platform

वैसे तो रोजाना ही कई चेहरे नज़र आते हैं और वो भूल

वैसे तो रोजाना ही
कई चेहरे नज़र आते हैं
और वो भूल भी जाते हैं
पर कल शाम यारों के साथ
यूं ही सड़क पर टहलते हुए
यकायक वो हसीं चेहरा दिखा
जिसे मैंने देखा तो देखता ही रहा
काली चुनरी में सफ़ेद चांद सा चेहरा
सफ़ेद चांद से चेहरे पर काला तिल
जिसे देख जोरों से धड़का था दिल
आंखें थीं उसकी दरिया के समान
मुस्कराहट ने उसकी ले ली मेरी जान
इतने में आया इक लट चेहरे पर उसके
मेरे दिमाग के सारे नट बोल्ट थे खिसके
क्या कहूं कि वो हसीं चेहरा कैसा था
जंगली फूलों के बीच इक गुलाब जैसा था चेहरों के जंगल में 
एक चेहरा मेरा


चेहरों के जंगल में
वैसे तो रोजाना ही
कई चेहरे नज़र आते हैं
और वो भूल भी जाते हैं
वैसे तो रोजाना ही
कई चेहरे नज़र आते हैं
और वो भूल भी जाते हैं
पर कल शाम यारों के साथ
यूं ही सड़क पर टहलते हुए
यकायक वो हसीं चेहरा दिखा
जिसे मैंने देखा तो देखता ही रहा
काली चुनरी में सफ़ेद चांद सा चेहरा
सफ़ेद चांद से चेहरे पर काला तिल
जिसे देख जोरों से धड़का था दिल
आंखें थीं उसकी दरिया के समान
मुस्कराहट ने उसकी ले ली मेरी जान
इतने में आया इक लट चेहरे पर उसके
मेरे दिमाग के सारे नट बोल्ट थे खिसके
क्या कहूं कि वो हसीं चेहरा कैसा था
जंगली फूलों के बीच इक गुलाब जैसा था चेहरों के जंगल में 
एक चेहरा मेरा


चेहरों के जंगल में
वैसे तो रोजाना ही
कई चेहरे नज़र आते हैं
और वो भूल भी जाते हैं

चेहरों के जंगल में एक चेहरा मेरा चेहरों के जंगल में वैसे तो रोजाना ही कई चेहरे नज़र आते हैं और वो भूल भी जाते हैं #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqhindi #bestyqhindiquotes #yqbesthindiquotes #aprichit