"बवाल मचाया है" [पार्ट-2] जिसको अपने ख्यालों में भी आने से बचाया हैं, साला उसी ने दिल में सबसे ज्यादा बवाल मचाया हैं बातों को हवा कर दिया करती थी, अब वक़्त की पाबंद हो गई हूं, चांद से मिलने की ख्वाहिश में, तेरे आसमां की पतंग हो गईं हूं, तुम उलझा लो ना अपने प्यार के मांझे से मुझे, शायद तुमसे बंध कर ही तो तुम्हारे लिए इतनी फिक्रमंद हो गई हूं, अब तुम आइने में देखो खुदको, देखो... तुम्हारी मुस्कुराहट का रंग हो गई हूं, हर पल लगता है जादू सा,जब जब सपनों में तुमको पाया है, हो जाए सब सच ये, जब ख्याल ये मन में आया है, सोच कर ये सपनों की बातें, मैं खुद ही क्या मेरा दिल भी मुझसे शरमाया है, कशमकश में हूं आज कल पर सपनों पे बस किसका चल पाया है, क्या तुम भी सोचते हो इतना ही... या मेरे ख्वाबों ने ही इतना बवाल मचाया है... मेरे ख़्वाबों ने इतना बवाल मचाया है।। "बवाल मचाया है part-2" Do not forget to look at the first part #like #comment #share if you like my efforts🙏🙏