झूठ मेंं अदा हलावत की, सच कालकूट वृष। 🎀 इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 🎀 आज का शब्द है "हलावत" "halaavat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है मिठास, माधुर्य एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है sweetness. अब तक आप अपनी रचनाओं में मिठास या माधुर्य शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द हलावत का प्रयोग कर सकते हैं। 🎀 उदाहरण गुफ़्तुगू में वो हलावत वो अमल में इख़लास उस की हस्ती पे फ़रिश्ते का गुमां हो जैसे