Nojoto: Largest Storytelling Platform

पैमाना क्या होगा तेरे मेरे फासले का , बिछड़ गए तो

पैमाना क्या होगा तेरे मेरे फासले का ,
बिछड़  गए तो  तुम्हें  समझ आएगा।

मेरी वफा से रूबरू हो तुम अब तक,
मेरी दुआओं का असर कहा देखा है।

तुम उस रेत को थामने की बात करते हो,
जो अब प्यास में भी पानी की आस नही रखता।

और समुंदर गहरा है मगर तुम,
मुर्दे को डूबने का कहते हो ।

वो तो मुर्दा है भला क्या डूबेगा,
वो तो लहरों के ऊपर से ही गुजर जाएगा।

©Senya ( सेन्या )
  paimana kya hoga tere mere Ishq ka #Remember #poonamsingh_8898 #love  दुर्लभ "दर्शन" Banjara udass Afzal Khan Silent The Thunder storm Aj Stories  Praveen Storyteller Manjeet Gupta Satya ARTIST VIP. [ SMART ] Anshu writer  Mr India ganesha ^⁠_⁠^ Dear Zindagi H Ashok Deewana Kiran Versha Kashyap  Varun... / दुबे प्रयागवासी। ----- मीत---- Dheeraj bakshi Rana Ji  (cute fauji)