Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ तुम ही तो हो मेरे लिखने के प्रयास में जीने के

हाँ तुम ही तो हो

मेरे लिखने के प्रयास में
जीने के एहसास में
मेरी हर एक साँस में
मेरे एक अभिलाष में
तुम ही तो हो ।

जैसे हरियाली हो घास में
वैसे हर पल मेरे पास में
अधरों की मेरी प्यास में
सिर्फ मेरे हो जाने की आस में
तुम ही तो हो ।

जैसे सिया राम वनवास में
मेरे सुख में मेरे त्रास में
होश में बदहवास में
मेरे मित्रों में से खास में
तुम ही तो हो ।

जैसे राधा कृष्ण के रास में
मैं बावला तेरे हेत्वाभास में
एक वर्ष के हर इक मास में
मेरे हर दिन की अरदास में
तुम ही तो हो ।

अलंकारों से अनुप्रास में
मेरी कलम के किए आयास में
मेरे प्रेम के विश्वास में
जीवन की अंतिम श्वास में
तुम हो.. तुम ही तो हो । #kavita #tumhareliye  #jeevan  #pyaar   #everywhereyou #mr_skuk #yqbaba #yqdidi
हाँ तुम ही तो हो

मेरे लिखने के प्रयास में
जीने के एहसास में
मेरी हर एक साँस में
मेरे एक अभिलाष में
तुम ही तो हो ।

जैसे हरियाली हो घास में
वैसे हर पल मेरे पास में
अधरों की मेरी प्यास में
सिर्फ मेरे हो जाने की आस में
तुम ही तो हो ।

जैसे सिया राम वनवास में
मेरे सुख में मेरे त्रास में
होश में बदहवास में
मेरे मित्रों में से खास में
तुम ही तो हो ।

जैसे राधा कृष्ण के रास में
मैं बावला तेरे हेत्वाभास में
एक वर्ष के हर इक मास में
मेरे हर दिन की अरदास में
तुम ही तो हो ।

अलंकारों से अनुप्रास में
मेरी कलम के किए आयास में
मेरे प्रेम के विश्वास में
जीवन की अंतिम श्वास में
तुम हो.. तुम ही तो हो । #kavita #tumhareliye  #jeevan  #pyaar   #everywhereyou #mr_skuk #yqbaba #yqdidi