Blind Love इश्क़ में इतनी पागल है वो, लानत तक सह लेती है, खुद सहती है सारे दर्द और, खुद सॉरी कह देती है, झूठी रख मुस्कान लबों पे, पागल सी हस लेती है, जिससे भी करे बातचीत वो, उसकी खबर ही लेती है, तू जान ले वो तेरा नही, जो सामने अच्छा बनता है, जो तेरा है उसे देख ना, तेरा इश्क़ भी कितना अंधा है। ©Ashutosh Kumar तेरा इश्क़ भी कितना अंधा है 🥺 #andhapyaar #ashutoshdiary #Love #Life #Emotion #Hindi #Poetry #kavita