तेरा मुझसे मिलना लिखें, या मुझे छोड़ कर जाना लिखें, तेरी मासूमियत लिखें आज हम, या तेरी बेवफाई के किस्से लिखें, तेरे आने से मेरी ज़िन्दगी का हाल लिखें, या जो मेरे दिल में जो रह गया मलाल लिखें, मेरे आंखों को जो मुस्कुराना सिखाया वो लिखें, या फिर उन्हीं आंखों में जो आंसू दे गए हो वो लिखें, अपने हिस्से बेवफाई रख तेरे हिस्से में हम वफा लिखें, जब समझ ही ना पाए तुम्हें बता तेरे बारे में क्या लिखें। :—💔✍️@my_pen_my_strength✍️💔—: बहुत नज़दीक होकर भी लोगों को समझ पाना आसान नहीं। #क्यालिखें #my_pen_my_strength #broken #hindi #breakup #hindishayri #kyalikhen