White शीर्षक - एहसास🖋️ कल रत्न टाटा जी की जीवनी सुनी मन में यह एहसास हुआ जिनकी जिंदगी तुफानों से गिरी बस उनका ही नाम होता बाकियो का घर तो शांत होता... मत सोच तुम्हारी जिंदगी में तुफान बड़े पर तुफान उनके यहाँ ही आते जिनके होंसले तुफानों से बड़े इसलिए तो हर इसान कहाँ तुफानो से लड़े ... शोर मिल जाता वहाँ जिनका जुनुन कुछ करने का होता वर्णा तो सब अपने अपने में मस्त होता कुछ को आत्मा से आवाज आए कुछ करले भाई कहाँ दुनिया में आराम होता... भगवान ने बनाया जब सब को एक जैसा फिर धर्मा के नाम से क्यों व्यापार होता देख सकता नही कोई एक दूसरे को फिर क्यों ऊँच-नीच का एहसास होता || 🙂🙂🙂 ©Malwinder kaur Mmmmalwinder # एहसास #Mmmmalwinder💞 #MalwinderkaurMmmmalwinder