White मुझे अपने आप से बातें करना अच्छा लगता है हर लम्हा अब ख़ुद में खोए रहना अच्छा लगता है मेंरे बुरे वक़्त के साथी मेरे अब तक दिल के बेहद क़रीब हैं और हमेशा रहेंगे हमें बेग़ानो से ला-ताअल्लुकी रखना अच्छा लगता है मैंने इस शहर से ग़मों के सिवा कुछ भी हासिल ना किया अब तक इन्ही ग़मों के साथ अब खिल - खिलाकर हसना अच्छा लगता है बड़ी उम्मीदों के साथ मैंने अपनी ज़िंदगी इस पत्थर दिल शहर में गुज़ारने की ख़्वाहिश की थी अब हर एक - एक के चेहरों से नक़ाबों का यूँ ख़िसकना अच्छा लगता है जब मैंने अपने आस - पास देखा तो पाया की कितनी तनहाँ हूँ मैं चलते - चलते अब एक मुक़ाम पर मेरा रूकना अच्छा लगता है मैं जैसी हूँ ता-क़यामत तक ऐसी ही रहूँगी ये दावा है "नसर" मेंरा तुझसे अब मेंरे लिए मेरे "हमनशीन" का बदलना अच्छा लगता है ©Chandni Khatoon #love_shayari #Chandni #Poetry #Love #Life #Hindi #truefeelings #writersofindia hindi shayari love shayari shayari on life