Nojoto: Largest Storytelling Platform

फिर से नया सा रिश्ता बनाना है फिर से गैर - बेगाना

फिर से नया सा रिश्ता बनाना है 
फिर से गैर - बेगाना बन जाना है
जैसे सारे मोड़ गुजर चुके हम ,
उसी सफर को फिर से बिताना है 

वो मासूमियत की सहर , वो कयामत भरी नज़र,
वो बातों के साए में बीतती दोपहर,
वो नमकीन फसाना फिर से दोहराना है 

है फिर इंतजार  उस मसरूफीयत का,
है खुमार अभी भी उन मदहोशीयों का,
तेरी शरारत भरी निगाहों पर
 फिर से मुझे नजरें झुकाना है 

वो मेरा जी भर के खिलखिलाना 
तेरी बेहद गुस्ताखियां ,
 और मेरा खामोश हो जाना
फिर से रूह में उतर जा तू मेरी ,
 फिर से होश गवाना है

©Niti Adhikari
  #desire #Love #memorable by Niti Adhikari

#desire Love #memorable by Niti Adhikari

1,609 Views