जो भज ले राम का नाम, इसमें तेरा क्या चला जाएगा कुछ पल के लिए ही सही, तू अपनी ज़ुबा पर कुछ अच्छा ही लाएगा किसी और न सही तू इस बहाने, इस धरा पर से कुछ अच्छा ही कर के जाएगा जो भज ले राम का नाम, इसमें तेरा क्या चला जाएगा जो चल दिया अगर राम आदर्श पर, तो इस दुनियां का भी कुछ भला कर जाएगा जो न समझी कर दी तूने अग़र तो, तो एक दिन तू भी ख़ाक हो धरा पर रह जाएगा जो भज ले राम का नाम, "हिमांश" इसमें तेरा क्या चला जाएगा... #भज ले राम नाम...