माँ कहा खुद के लिए जीती है, वो तो हर दर्द बस बच्चों के लिए सहती हैं, टूट जाए अगर आस हमारी, सहारा बन हमें हौंसला देती हैं, लड़ जाती है सब तूफानों से, जब बच्चो पर आंच कोई होती है, माँ है उस ईश्वर का रूप, माँ हर रूप में ईश्वर होती है। ♥️ Challenge-927 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 😊💐💐 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।