कागज़ मैं कागज़ संजोता हूँ दिन भर भावनाओं के तीव्र भँवर अहसास कहीं मख़मली कोमल तो कहीं वेदनाओं का जहर उडूं कहीं बन सपनों का जहाज तो बनूं कहीं बारिश की नाव फैलाऊं संदेश बन कहीं मैं वाहक बनूं कभी मैं नफरतों का दाहक #nojoto #nojotohindi #WOD #कागज़ #gif #poetry, #life #truth #tst #kiranbala