#म्यार पहाड़# यह देखो मेरा पहाड़ नजर आता है, हरी टहनियों से भरा संसार नजर आता है, शुद्ध हवा और बिना कार्बन के घर साफ नजर आता है, देखो मेरा पहाड़ नजर आता है, कहीं तालाब कहीं पानी का झरना नजर आता है, सड़कों पर दौड़ते बच्चो का झुंड नजर आता है, खेतों में लोगों का वो प्रेम नजर आता है, यह देखो मेरा पहाड़ नजर आता है। ©motivational thinking Kavita(drx.kavita fular) # पहाड़ love #faraway