Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी के रंगमंच पर अपनी किरदार इतनी शिद्दत से निभ

जिंदगी के रंगमंच पर अपनी किरदार इतनी शिद्दत से निभाओ कि परदा गिरने के बाद भी तालियां बजती रह जाएं।
अपने जीवन में जिम्मेदारियां भी निभाते रहो वरना यह जिंदगी गैर जिम्मेदार हो जाएगी और हम अपनी मंजिल तक पहुंचने से अलग भटक जाएंगे।
अगर तू ठान ले तो  तेरे लिए कुछ भी असंभव नहीं है क्योंकि जिस चीज की आवश्यकता तुझे है उस सब कुछ यहीं हैं।

©Shiv Poojan Tiwari Life Manegement Speaker लाइफ मोटिवेशनल कोट्स बाय शिवपूजन तिवारी

#Luminance
जिंदगी के रंगमंच पर अपनी किरदार इतनी शिद्दत से निभाओ कि परदा गिरने के बाद भी तालियां बजती रह जाएं।
अपने जीवन में जिम्मेदारियां भी निभाते रहो वरना यह जिंदगी गैर जिम्मेदार हो जाएगी और हम अपनी मंजिल तक पहुंचने से अलग भटक जाएंगे।
अगर तू ठान ले तो  तेरे लिए कुछ भी असंभव नहीं है क्योंकि जिस चीज की आवश्यकता तुझे है उस सब कुछ यहीं हैं।

©Shiv Poojan Tiwari Life Manegement Speaker लाइफ मोटिवेशनल कोट्स बाय शिवपूजन तिवारी

#Luminance