Nojoto: Largest Storytelling Platform

White यही जमाना है रात अंधेरी, भोर सुहानी, छिपा ह

White यही जमाना है

रात अंधेरी, भोर सुहानी,
छिपा है इसमें, जीवन की कहानी।

चुपके से आई, ये ठंडी हवा,
लहरों में खोई, चाँदनी की छटा।

सितारों का मेला, ये नभ की चादर,
खामोशियों में बसी, एक मधुर बात है।

अंधेरों में छिपी, उम्मीद की ज्योति,
रात के बाद ही, आएगी रोशनी।

भोर का सूरज, लेकर नई सुबह,
हर पल की थकान, मिटाता मधुर तान सुनता

रात की गोद में, सोए सपने प्यारे,
सुबह की बाहों में, पाएं अब सहारे।

रात अंधेरी, भोर सुहानी,
यही तो सिखाती, जीवन की रवानी।

अंधेरे के बाद ही, आएगी रोशनी,
हर कठिनाई के बाद, मिलेगी कहानी।

©Writer Mamta Ambedkar #life_quotes  प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी
White यही जमाना है

रात अंधेरी, भोर सुहानी,
छिपा है इसमें, जीवन की कहानी।

चुपके से आई, ये ठंडी हवा,
लहरों में खोई, चाँदनी की छटा।

सितारों का मेला, ये नभ की चादर,
खामोशियों में बसी, एक मधुर बात है।

अंधेरों में छिपी, उम्मीद की ज्योति,
रात के बाद ही, आएगी रोशनी।

भोर का सूरज, लेकर नई सुबह,
हर पल की थकान, मिटाता मधुर तान सुनता

रात की गोद में, सोए सपने प्यारे,
सुबह की बाहों में, पाएं अब सहारे।

रात अंधेरी, भोर सुहानी,
यही तो सिखाती, जीवन की रवानी।

अंधेरे के बाद ही, आएगी रोशनी,
हर कठिनाई के बाद, मिलेगी कहानी।

©Writer Mamta Ambedkar #life_quotes  प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी