🌸🌸🌸🌸🌸🌸 🌸 अकेलापन 🌸 🌸🌸🌸🌸🌸🌸 अकेलेपन से सिर्फ वोही गुज़रता है जो अपनी ज़िंदगी में सही फैसलों को चुनता हैं मंज़िले और तारीफें फिर भी मिली बहुत यह दिल एक हमसफ़र के लिए तरसता हैं कभी मत आज़माना एक अकेले इंसान की तन्हाई को मेरी गुज़ारिश है तुम सबसे दुनिया से तन्हा रह कर यह " शायर " मोहब्बत का असली मतलब सीखता हैं ❤️🌻❤️🌻❤️🌻❤️🌻❤️🌻❤️🌻❤️🌻❤️🌻 ©Sethi Ji 🌟 नई कहानी , नई रवानी 🌟 मंज़िल की तलाश आपको अपने ईश्वर की ओर ले जाती है मैं जहाँ भी जाऊं मुझे हर तरफ़ सिर्फ तेरी सूरत नज़र आती हैं ।।