Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम चारों हैं अलग ,हम चारों हैं जुदा फिर भी एक दूसर

हम चारों हैं अलग ,हम चारों हैं जुदा
फिर भी एक दूसरे पे मरते हैं सदा
एक लिखती हैं उम्दा
एक को हैं आसमाँ की सैर करना
एक है हर काम मे परफ़ेक्ट
तो एक का है सपना सबको ख़ुश रखना
यूँ तो बहन हैं हम चारों
पर दोस्त है उससे भी ज़्यादा
लड़ाई ,झगड़ा, सैर-सपाटा हम करते हैं
अपने से ज़्यादा ख़्याल एक दूसरे का रखते हैं
बहुत ही खूबसूरत हैं रिश्ता हमारा
हम साथ हो तो सारा जहां हैं हमारा

-खुशबू मिश्रा #khushiwrites01 
#Sisters #love❤ #together_forever
हम चारों हैं अलग ,हम चारों हैं जुदा
फिर भी एक दूसरे पे मरते हैं सदा
एक लिखती हैं उम्दा
एक को हैं आसमाँ की सैर करना
एक है हर काम मे परफ़ेक्ट
तो एक का है सपना सबको ख़ुश रखना
यूँ तो बहन हैं हम चारों
पर दोस्त है उससे भी ज़्यादा
लड़ाई ,झगड़ा, सैर-सपाटा हम करते हैं
अपने से ज़्यादा ख़्याल एक दूसरे का रखते हैं
बहुत ही खूबसूरत हैं रिश्ता हमारा
हम साथ हो तो सारा जहां हैं हमारा

-खुशबू मिश्रा #khushiwrites01 
#Sisters #love❤ #together_forever