बचपन का पहला प्यार तू हीं तो था मेरे बचपन का प्यार..................... वो भी क्या दिन थे जब हम और तुम पतंगो में गुम थे। कितना झगड़ते थे तुम मुझसे, 😏 जब मेरी वजह से पतंग कट जाती थी तुम्हारी, और रोते हूए मैं चाचा से शिकायत लगाती थी तुम्हारी। सच कहूँ तो डाँट खाते तुम बिल्कूल अच्छे नहीं लगते थे, याद है तुम्हे वो चाची का अचानक से आ जाना, और तुम्हे बचाना, मैं हीं तो बुलाकर लाती थी उन्हें। बरसात में तुम्हारे साथ कागज की कश्ती चलाना, एक रूपये की कुल्फी खाना, रोज झगड़ना और रोज मनाना, तुम्हारा मेरे लिए बगीचे से चुरा के चमेली का फूल लाना, उन गलियों में साथ साथ बडे़ होना, कितना प्यारा था सब। वो सातवीं का result वाला दिन तुम्हारा मेरे पास आना और हल्के से कहना कि तुम्हे मुझसे मोहब्बत है, आज तक याद है मुझे। आज तक याद है मुझे।। #बचपनकापहलाप्यार #challenge #nojotohindi #nojotoindia #nojoto #BachpanKaPahlaPyar #Bachpan #Pyar #cutelovestory #TheVoiceOfSoul #Biharan Shivani Singh Priyanka Singh