जीतना जरूरी है क्यूंकि डर था हारने का पर हार चुके अब जीतना जरूरी है... फिर से एक नई शुरुआत करने के लिए जीतना जरूरी है, अब ना जीते तो सर झुक जाएगा जीतना जरूरी है, अपने मान सम्मान के लिए जीतना जरूरी हैं, जिन सपनों को जागती आंखों से देखा है,उन सपनों को पूरा करने के लिए जीतना जरूरी हैं, डर था हारने का पर हार चुके अब जीतना जरूरी है... जिन लोगों ने मजाक उड़ाया मेरी हार का उन लोगों के लिए जीतना जरूरी है, मेरे अपनों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए जीतना जरूरी हैं, जुनून जो दिल में जगा है सफलता का उसके लिए जीतना जरूरी है, बुलंदियों के आसमान को छूने के लिए जीतना जरूरी है, डर था हारने का पर हार चुके अब जीतना जरूरी हैं... हार ने करवा दिया एहसास अपने परायों का अब जीतना जरूरी है, कहीं इस हार की आदत ना लग जाए इसलिए जीतना जरूरी हैं, ख़ाली बहुत ठोकरें जमाने की अब जीतना जरूरी हैं, दिल से जो सुकून चला गया उसे पाने के लिए जीतना जरूरी है, डर था हारने का पर हार चुके अब जीतना जरूरी है। #Jeet #CTL #Nojoto #Nojotohindi #Nojotonews #Nojotoapp डर था हारने का पर हार चुके अब जीतना जरूरी है... फिर से एक नई शुरुआत करने के लिए जीतना जरूरी है, अब ना जीते तो सर झुक जाएगा जीतना जरूरी है, अपने मान सम्मान के लिए जीतना जरूरी हैं, जिन सपनों को जागती आंखों से देखा है,उन सपनों को पूरा करने के लिए जीतना जरूरी हैं, डर था हारने का पर हार चुके अब जीतना जरूरी है... जिन लोगों ने मजाक उड़ाया मेरी हार का उन लोगों के लिए जीतना जरूरी है,