Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम हैं नौका तुम हो पतवार जीवन का समंदर है अपना

हम हैं नौका 
तुम हो पतवार 
जीवन का समंदर है 
अपना संसार 
संघर्ष के भँवर से, 
मुश्किलों की लहर से 
फिर क्या डरना यार 
इसे तो चुटकियों मे कर लेंगे पार 
       जब हम तुम है साथ........

©Shikha Srivastava
  #एहसास #sath #sathi #Pyar