Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाहा है तुमने जिस बावरी को वो भी सजनवा चाहे तुम ही

चाहा है तुमने जिस बावरी को
वो भी सजनवा चाहे तुम ही को
नैना उठाए तो प्यार समझो
पलकें झुका दे तो इक़रार समझो
रखती है कब से छुपा छुपा के
अपने होठों में पिया तेरा नाम
गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं
मैं उसका नाम
हो गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं
मैं उसका नाम हाए राम हाए राम
सुबह शाम
गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम

©#@*"Untold thought"...
  #गुम हैं किसी के प्यार में।।।।

#गुम हैं किसी के प्यार में।।।।

36 Views