आज राखी भी रोई है वो सूनी मांग सोई है। था जिसका हाथ कांधे पर वहीं कांधे पे आया है। तिरंगा कह उठा खुद से देखो क्या वक़्त आया है। खोया एक मां ने लाल दूजी के काम आता है। होकर खून में लथपथ नाम उसने किया रौशन। दश करता नमन तुमको कुर्बान तुझपे ये वतन। #indianarmy #martyrsofkashmir #deardeepakk #deepsha #yqbaba #salutetoindianarmy