Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी और पमाल नही कर सकते तेरे जाने का अब और मलाल

जिंदगी और पमाल नही कर सकते
तेरे जाने का अब और मलाल नही कर सकते
तेरी अब कोई निशानी नही मेरे घर
तेरे घर की मगर पड़ताल नहीं कर सकते 
जो जादू किया है उसकी आवाज ने
यार कोई शूर ताल नहीं कर सकते 
और मुझपे घर की भी जिम्मेदारीया है
हम तो मजनू जैसा भी हाल नही कर सकते
दुख तो बहुत है तेरे आशिको के मगर
मशला ये भी है की हड़ताल नहीं कर सकते 
और ईक तेरा ही नबर है मेरी कालॅ लिस्ट में
जिस पे हम कालॅ नहीं कर सकते

©Mohit Saini I hate u Love

#NirbhayaJustice
जिंदगी और पमाल नही कर सकते
तेरे जाने का अब और मलाल नही कर सकते
तेरी अब कोई निशानी नही मेरे घर
तेरे घर की मगर पड़ताल नहीं कर सकते 
जो जादू किया है उसकी आवाज ने
यार कोई शूर ताल नहीं कर सकते 
और मुझपे घर की भी जिम्मेदारीया है
हम तो मजनू जैसा भी हाल नही कर सकते
दुख तो बहुत है तेरे आशिको के मगर
मशला ये भी है की हड़ताल नहीं कर सकते 
और ईक तेरा ही नबर है मेरी कालॅ लिस्ट में
जिस पे हम कालॅ नहीं कर सकते

©Mohit Saini I hate u Love

#NirbhayaJustice
mohitsaini1014

Mohit Saini

New Creator