Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब सौंप दी है अपनी जिंदगी हमने तुम्हारे हाथ में, ड

जब सौंप दी है अपनी जिंदगी हमने तुम्हारे हाथ में,
डर नहीं लगता अब हमको चलने में तुम्हारे साथ में।

मुझ पर तेरा हक़ है तो मेरा भी हक़ नाहक़ तो नहीं,
जिंदगी तेरे साथ बितानी है मुझे किसी और के नहीं।

मैं तुझको समझती हूं तो तुझको भी तो समझना है,
जिंदगी के हर मोड़ पर दोनों को साथ ही चलना है।

जिंदगी की गाड़ी को हम दोनों को संग में चलानी है,
हर मुश्किल को अपनी जिंदगी से मिलकर हटानी है।

कुछ तुम सहना कुछ हम सह कर दर्द कम कर लेंगें,
जोड़ा है जन्मों का नाता तुमसे तो तेरे साथ ही रहेंगे। ♥️ Challenge-720 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
जब सौंप दी है अपनी जिंदगी हमने तुम्हारे हाथ में,
डर नहीं लगता अब हमको चलने में तुम्हारे साथ में।

मुझ पर तेरा हक़ है तो मेरा भी हक़ नाहक़ तो नहीं,
जिंदगी तेरे साथ बितानी है मुझे किसी और के नहीं।

मैं तुझको समझती हूं तो तुझको भी तो समझना है,
जिंदगी के हर मोड़ पर दोनों को साथ ही चलना है।

जिंदगी की गाड़ी को हम दोनों को संग में चलानी है,
हर मुश्किल को अपनी जिंदगी से मिलकर हटानी है।

कुछ तुम सहना कुछ हम सह कर दर्द कम कर लेंगें,
जोड़ा है जन्मों का नाता तुमसे तो तेरे साथ ही रहेंगे। ♥️ Challenge-720 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।