Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिट्टी का घरौंदा भी, अपना घर बनेगा , तू साथ रहा तो

मिट्टी का घरौंदा भी, अपना घर बनेगा ,
तू साथ रहा तो फिर क्या मंज़र बनेगा।

वो अपने दिल को कई मर्तबा जोड़ चूका,
इश्क़ से यारी में , अच्छा रफ़ूगर बनेगा।

राह चलते तू उन पत्थर को हटाया कर ,
वरना तेरे रास्तें की वो ठोकर बनेगा।

 यूं ना हंसाया कर , हर किसी को सरेराह,
जमाना तो हंसेगा पर तू जोकर बनेगा ।

जिंदगी को अपनी  खुद्दारी से जी "राणा"
सबकी जी हुजूरी में रहा तो नौकर बनेगा। #मिट्टी का #घरौंदा भी, अपना #घर बनेगा ,
तू साथ रहा तो फिर क्या #मंज़र बनेगा।

वो अपने #दिल को कई मर्तबा #जोड़ चूका,
#इश्क़ से यारी में , अच्छा #रफ़ूगर बनेगा।

#राह चलते तू उन #पत्थर को हटाया कर ,
वरना तेरे रास्तें की वो #ठोकर बनेगा।
मिट्टी का घरौंदा भी, अपना घर बनेगा ,
तू साथ रहा तो फिर क्या मंज़र बनेगा।

वो अपने दिल को कई मर्तबा जोड़ चूका,
इश्क़ से यारी में , अच्छा रफ़ूगर बनेगा।

राह चलते तू उन पत्थर को हटाया कर ,
वरना तेरे रास्तें की वो ठोकर बनेगा।

 यूं ना हंसाया कर , हर किसी को सरेराह,
जमाना तो हंसेगा पर तू जोकर बनेगा ।

जिंदगी को अपनी  खुद्दारी से जी "राणा"
सबकी जी हुजूरी में रहा तो नौकर बनेगा। #मिट्टी का #घरौंदा भी, अपना #घर बनेगा ,
तू साथ रहा तो फिर क्या #मंज़र बनेगा।

वो अपने #दिल को कई मर्तबा #जोड़ चूका,
#इश्क़ से यारी में , अच्छा #रफ़ूगर बनेगा।

#राह चलते तू उन #पत्थर को हटाया कर ,
वरना तेरे रास्तें की वो #ठोकर बनेगा।
rajeshsuryavansh1699

Rajesh Raana

Silver Star
Growing Creator